बक्सर, अक्टूबर 11 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय चौक पर निमेज रोड में एक व्यवसायी की बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को आसपास मौजूद लोगों ने मौके से रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। घटना के संबंध बताया जाता है कि पचफेड़वा निवासी मिठाई दुकानदार सुखारी साह निमेज रोड स्थित अपने दुकान के बाहर बाइक खड़ा किए हुए थे। इसी दौरान देर शाम एक चोर वहां पहुंचा व अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक लेकर भागने लगा। लेकिन वह लोगों की नजर से नहीं बच सका। व्यावसायी तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। बाद में लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक की पहचान महुआर गांव निवासी अशोक यादव के रूप में हुई। बताया जाता है कि...