पूर्णिया, मई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइक चोरी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक जीएमसीएच के समीप एक बाइक का लॉक खोल रहा था। इतने में बाइक का मालिक वहां पहुंच गया। उसने युवक को पकड़ लिया एवं शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास जमा लोगों ने युवक की जमकर खबर ली। पकड़ाया युवक जलालगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की सूचना फणीश्वरनाथ टीओपी प्रभारी शबाना आजमी को मिली। सदल-बल पहुंचकर युवक को भीड़ से निकाला एवं टीओपी ले आई। उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...