लखनऊ, दिसम्बर 10 -- मड़ियांव के रोशनाबाद में बाइक चोरी के विरोध पर दबंगों ने व्यवसायी जयसिंह से धक्का मुक्की की। इसके बाद बाइक छोड़कर भाग निकले। कुछ देर बाद लौटे गाली-गलौज कर पीटा। मोबाइल और नकदी लूटकर भाग गए। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर तीन भाइयों और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मड़ियांव निवासी जयसिंह के मुताबिक रोशनाबाद में वह मकान का निर्माण करवा रहे थे। 21 सितंबर की शाम पांच बजे उनकी बाइक हर गोविंद वाटिका लॉन के बाहर खड़ी थी। इस बीच सैरपुर के नरहरपुर में रहने वाला अनिल पहुंचा। वह बाइक उठाकर भाग रहा था। यह देख शोर मचाया। दौड़ाकर मजदूरों के साथ उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर उसने धक्का मुक्की और बाइक छोड़कर भाग निकला। कुछ देर बाद अपने भाई अरविंद, अमित और दो अज्ञात के साथ पहुंचा। सबने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। नकदी और मोबाइल ...