सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- मेजरगंज। फाइनेंस कर्मी की बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने मुख्यालय बाजार के कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बाइक को बरामद कर लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के हलेश्वर स्थान निवासी विवेक कुमार यादव के रूप में की गयी है। इस संबंध में गुरुवार को फाइनेंस कर्मी दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत छपकी पड़री निवासी मनीष कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार, पीटीसी राहुल कुमार पुलिस वालों के साथ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...