कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने बाइक चोरी के बाद वाहन स्वामी से 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। लिखापढ़ी के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है। सेवढ़ा गांव निवासी दिलीप कुमार दिवाकर ने छह नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि पांच नवंबर को ग्राम नूरपुर में रामलौटन के घर के सामने खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं चला था। इसी दौरान नूरपुर निवासी मयंक दिवाकर ने उसको फोन कर बीस हजार रुपये में बाइक वापस दिलाने की बात कही थी। उसने बताया था कि बाइक कटहुला में खड़ी है। दिलीप की सूचना पर पिपरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। एसओ सिद्वार्थ सिंह ने चेकिंग और दबिश की कार्रवाई तेज ...