फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- शिकोहाबाद में रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को नौशहरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनसे कलपुर्जे बरामद हुए हैं। तीनों को जेल भेज दिया। प्रदीप कुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी माधौगंज की 18 जुलाई को सगुन वाटिका के पास से बाइक चोरी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी कर उसके कलपुर्जे कर बेचने वाले शातिर बदमाश नौशहरा के पास बोरियों में बाइक के पार्टस लेकर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने नौशहरा रोड पर मजार के पास घेराबंदी कर सौरभ पुत्र मुकेश कुमार निवासी डाहिनी, हाल निवासी दुर्गेश का किराये का मकान नगला विष्णु थाना लाइनपार, मगन पुत्र सुनील कुमार निवासी श्यामवीर धर्मशाला वाली गली नगला विष्णु थाना, रवि उर्फ भोला पुत्र राजू सिंह तोमर निवास...