बदायूं, जुलाई 6 -- अलापुर। थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे चोरी की गई एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ टीकू और अख्लाक, दोनों थाना उसहैत क्षेत्र के भंदरा गांव के रहने वाले हैं। ये लोग बीते 26 जून को म्याऊं के सरकारी स्कूल के मैदान से बाइक चोरी की घटना में शामिल थे। पीड़ित सुरजीत निवासी अहमदनगर रूखाड़ा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा। पूछताछ में परवेज ने बताया कि उसने यह तमंचा रास्ते से किसी अनजान व्यक्ति से लिया था और वह इसे अपनी सुरक्षा के लिए रखता था। दोनों आरोपी बाइक को बेचने के इरादे से कहीं जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गि...