धनबाद, जून 11 -- अलकडीहा। बाइक चोरी के आरोप में भगोड़ा घोषित गोलमारा निवासी राणा सिंह उर्फ रजनीश को गिरफ्तार करने के लिए तीसरा पुलिस मंगलवार की रात कई जगहों पर छापामारी की लेकिन वह नहीं मिला इसके पूर्व राणा सिंह को घर पर इश्तहार भी पुलिस ने चिपकाए है उत्तर भाई चोरी का मामला दर्ज है राणा सिंह 2024 में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है बताते हैं कि सोमवार की रात बंगाली कोठी में छापामारी कर तीसरा पुलिस नर एक चोरी की बाइक के साथ तीन युवक रोशन कुमार साव, विष्णु झा और रोहित बर्नवाल को गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेज चुकी है। जिसमें गोलमारा निवासी राणा सिंह को मुख्य सरगना बताया गया था। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुल सकते हैं। जिले में हो रही बाइक चोरी में उसकी संलिप्तता की जानकारी मिल रही है।

हिंदी हिन्दु...