मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड मो. जावेद की तलाश तेज कर दी गई है। वह चंदवारा सोडा गोदाम चौक के पास का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात तक उसके संभावित लगभग सभी ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन हत्थे नहीं चढ़ सका। बताया जा रहा है कि पावर हाउस-गोबरसही रोड के बीच रविवार की दोपहर बाइक चोरी करते रंगेहाथों एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया था। पूछताछ में उसकी पहचान चंदवारा सोडा गोदाम के मो. शोहेल के रूप में हुई थी। उसकी पिटाई के बाद लोगों ने उसे काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया था। इस दौरान उसका साथी मो. जावेद वहां से फरार हो गया था। पुलिस की पूछताछ में धाराएं शातिर मो. शोहेल ने बताया है कि मो. जावेद गिरोह क...