मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना मो. मुजाहिद को सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। वह अहियापुर थाना क्षेत्र के छिट भगवतीपुर गांव का रहने वाला है। नगर थाने की पुलिस ने दो साल पहले मो. मुजाहिद समेत बाइक चोरी कर सीतामढ़ी और नेपाल के सीमावर्ती इलाके में खपाने वाले गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस के अनुसार, 19 मार्च 2024 को नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित आश्रय स्थल के पास से मादक पदार्थ के साथ चंदवारा सोडा गोदाम के मो. सुहैल और आकाश दास को पकड़ा था। दोनों ने पुलिस को बताया था कि वे मो. मुजाहिद के साथ मिलकर शहर में बाइक चोरी करते थे। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर छिटभगवतीपुर से मादक पदार्थ...