फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की बाइक बरामद की है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। रसूलपुर पुलिस की बरकतपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक चोरी करने वाले से मुठभेड़ हुई। दबिश के दौरान संदिग्ध युवक ने पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध युवक के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। उसकी पहचान थाना रामगढ पर पंजीकृत अभियुक्त राम कुमार उर्फ रामू पुत्र राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया एलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पैर में गोली लगने से उसको अस्पताल में भर्ती...