गुड़गांव, जनवरी 8 -- रेवाड़ी,संवाददाता। थाना रामपुरा पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव भाड़ावास निवासी नरेश उर्फ नोलिया के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव भाड़ावास के कार्तिक ने शिकायत दी थी कि गत वर्ष 20 सितम्बर की रात्रि को उसने अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ी किया था। जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी नरेश उर्फ नोलिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई बाइक को पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आम जनता की शांति भंग करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार रेवाड़ी,संवाददाता। चौकी सेक्टर-...