बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के अस्पताल चौक के समीप सोमवार को बाइक सवार चोर गिरोह का सदस्य एक बाइक चोरी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की। बाइक चोर पकड़े जाने की खबर व लोगों के द्वारा धुनाई की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद भीड़ से चोर को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपना नाम सन्यासी कुमार व मटिहानी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया। स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि उसकी दुकान के बगल में एक बाइक पर बैठ गया व मास्टर चाबी से बार-बार खोलने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच उस पर बाइक ऑनर की नजर पड़ी तो बाइक से मास्टर चाबी निकाली। तबतक लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकानदारों की सजगता से बाइक चोरी की ...