मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजार स्थित मोहल्ले में बुधवार को बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बिजली के पोल में बांधकर पिटाई कर दी। युवक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका निवासी मो. इस्लाम का पुत्र मो. वाजिद है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से मुक्त कराकर थाने ले गई। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। थानेदार ने बताया कि बाइक चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ लिया। बाइक मालिक की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...