लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- शहर के मेला मैदान में खड़ी बाइक को चोरी करते हुए युवक को रंगेहाथ बाइक स्वामी ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली सदर क्षेत्र के शिवालापुरवा निवासी सलाउद्दीन ने बताया कि मंगलवार को उसकी बाइक मेला मैदान में एक दुकान के पास खड़ी थी। शाम के समय जब उसने नजर दौड़ाई तो बाइक वहां मौजूद नहीं थी। संदेह होने पर वह दौड़कर आगे बढ़ा तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले जा रहा था। उसने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला प्यारेपुर का रहने वाला ज्ञानू है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद...