बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- बाइक चोरी और हथियार तस्करों के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश चोरी की बाइक, स्कूटी, बंदूक व पिस्तौल के साथ चार लोग गिरफ्तार फोटो 15 शेखपुरा 04 - हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस ने बाइक चोर और हथियार तस्करों के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। शेखपुरा और नालंदा से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की एक बाइक व एक स्कूटी और एक बंदूक व एक पिस्तौल भी बरामद की है। एसडीपीओ राकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि जयरामपुर थाना के उखदी गांव में चोरी की बाइक और हथियार होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर मोती पासवान के घर पर छापेमारी की गई तो घर से एक दोनाली बंदूक और चोरी की स्कूटी बरामद की गयी। मोती पासवान से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो गिरोह के क्रियाकलापों की पूरी जानकारी...