हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग प्रतिनिधि कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी के समीप बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान कोडरमा डोमचांच के लंगरा गांव निवासी विशाल कुमार राम पिता संतोष राम, डोमचांच के रूपनडीह गांव निवासी अमित कुमार उर्फ उगन उर्फ रिबन उर्फ पूजन पिता लालो और लंगरा गांव निवासी सुमित कुमार पिता दीपक राम के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने खाना कांड संख्या 84/25 दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कनहरी हिल के समीप कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल की खरीद-बिक्री करने के उद्देश्य से आ रहें है। सूचना के ...