दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका के नगर थाना के सामने दोपहिया वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन विभाग एवं नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाकर 30 बाइकों को जब्त किया और कोर्ट भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त बाइक चालकों के पास नहीं था कोई कागजात और न ही किसी ने हेलमेट पहन रखा था। सभी बाइक कोर्ट से ही छोड़े जाएंगे। थानेदार जगन्नाथ धान ने बताया कि बाइक चेकिंग अभियान अक्सर की जाती है। चेकिंग अभियान में बाइकों के कागजात और बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों को पकड़ा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...