रुडकी, मई 17 -- चंद्रपुरी के युवक की बाइक चोरी हो गई। युवक ने खुद दौड़धूप की और उसकी बाइक चुराकर उसे काट रहे तीन युवकों में से एक को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से चोरी की एक बाइक और भी मिली। चोर को दोनों बाइक के साथ खानपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। एसओ खानपुर रविंद्र शाह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...