गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। विजयनगर पुलिस ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकों के अलावा दो चाकू और एक मास्टर चाबी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। डीसीपी सिटी धवल जयसवाल ने बताया कि 22 सितंबर की रात उपनिरीक्षक सतीश धामा के नेतृत्व में विजयनगर थाने की पुलिस टीम लोको शेक तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। रूकने का इशारा करने पर चारों मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 20 कदम की दूरी पर उन्हें दबोच लिया। एक बाइक पर बैठे युवकों की पहचान क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के भीम नगर नि...