गया, मार्च 8 -- गुरुआ,एक संवाददाता गुरुआ थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के पास शुक्रवार की रात बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पिटाई कर दी और गुरुआ पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात दो बाइक चोर बाइक को चुरा कर भाग रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की नजर बाइक चोरों पर पड़ गई। ग्रामीणों ने दोनों बाइक चोरों को पीछा कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...