फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- थाना उत्तर पुलिस ने एक इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वह बाइक चुराकर भागा था। चंद घंटों में ही पुलिस ने उसको दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पाण्डेय थाना उत्तर को मंगलवार की रात पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान अभियुक्त के बारे में पता चला। अभियुक्त ट्रामा सेंटर से मंगलवार को बाइक चुराकर भागा था। वह वाहन चोरी करता है। पुलिस को उसके बारे में पता चलते ही थाना पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम ने टापा खुर्द के जंगल में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को अपनी ओर आता देख व खुद को घिरता हुआ देख उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की जवा...