भागलपुर, अप्रैल 5 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे सरमसपुर के समीप एक बाइक चालक ने भागलपुर की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी में धक्का मार दिया। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। उधर, 112 नंबर की पुलिस मामले की जांच कर घायल की पहचान में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया, घायल गोराडीह थाना क्षेत्र का निवासी है। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...