देवघर, मई 4 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद आश्रम मोड़ पर शनिवार शाम 4 बजे चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और उसकी बाइक जब्त कर ली। आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, दो युवक एक बाइक पर सवार होकर देवघर बाजार से कुंडा की ओर जा रहे थे। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की। उसपर बाइक चालक ने न केवल लाइसेंस देने से इंकार किया, बल्कि पुलिस से बहस भी करने लगा। स्थिति बिगड़ता देख गाली-गलौज करते हुए भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चालक से पूछताछ कर उस...