रुद्रपुर, जनवरी 31 -- रुद्रपुर। बीती 19 जनवरी को जाफरपुर मोड़ के पास पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में गुरुवार को घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भजुआ नगला बाजपुर निवासी विनोद पुत्र रमेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई संजय सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रोजाना की तरह 19 जनवरी की दोपहर वह ड्यूटी कर बाइक से घर आ रहा था। आरोप है कि इस दौरान जाफरपुर मोड़ के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन गलत साइड में आकर भाई की बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। उनका भाई बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उसका उपचार रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ...