पीलीभीत, सितम्बर 25 -- सड़क हादसे में सेवानिवृत्ति शिक्षक की मौत के मामले में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवधनगर निवासी इन्दजीत वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पिता नत्थूलाल 21 सितंबर 2025 को बरखेड़ा के भैसहा ग्वालपुर मोड़ के पास अपने परिचित तेजराम से मिलने गए थे। उनके घर के बाहर निकले तभी एक अन्य परिचित ने उनको बरखेड़ा छोड़ने के लिए अपनी बाइक पर बैठा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने पर अचेत अवस्था में चले गए। हादसे की सूचना पर भाई कल्पनाथ वर्मा की मदद से पिता को पीलीभीत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उनको पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनको बरेली के एक निजी अस्पताल लें गए, लेकिन हालत ग...