कन्नौज, नवम्बर 24 -- कन्नौज- मकरन्दनगर क्षेत्र में रविवार की शाम बेकाबू बुलेट बाइक की टक्कर से हुई वृद्व की मौत को लेकर पीड़ित ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई रियायक निवासी मुकेश कुमार पुत्र काशीराम पाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि रविवार की शाम उसके ताऊ सिपाही लाल मकरन्दनगर जीटी रोड पर स्थित धरमकांटा के निकट वाहन का इन्तजार कर रहे थे। तभी कानपुर की ओर से तेज गति में आ रही बेकाबू बुलेट बाइक ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज तिर्वा से कानपुर ले जाते समय सिपाही लाल ने दम तोड़ दिया। पीड़ित ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...