पाकुड़, जुलाई 13 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में हुई पालमांडरो मोड़ में बाघापाड़ा गांव के अनिल हेम्ब्रम की पीट-पीटकर हत्या मामले में मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। थाना में कांड संख्या 54/25 के तहत दो नामजद सहित अन्य आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अमीन हेम्ब्रम के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अनिल हेम्ब्रम मालीपाड़ा गांव से वापस अपने घर बाघापाड़ा आने के क्रम में पालमांडरो मोड़ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में गौरपाड़ा के दंपति जमुना पहाड़िया एवं जबरी पहाड़िन घायल हो गये थे। घायलों को सीएचसी अमड़ापाड़ा ले जाया गया। वहीं बाइक चालक अनिल हेम्ब्रम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। आवेदन में मृतक अनिल हेम्ब्रम को पीट कर हत्या करने के आरोप ...