महोबा, नवम्बर 29 -- कबरई, संवाददाता। राजमार्ग में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। कबरई के विशाल नगर निवासी प्रमोद ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता 52 वर्षीय बाबूलाल 26 नवंबर को बाइक से महोबा से कबरई वापस लौट रहे थे। कानपुर सागर राजमार्ग में अलीपुरा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम को देखा। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबी...