मिर्जापुर, फरवरी 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन हलिया के महुगढ़ गांव सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिए। बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। परिजन उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। क्षेत्र के महुगढ़ गांव निवासी संतोष की 40 वर्षीय पत्नी शांति बुधवार को घर से सीवान में बकरी चराने गई थी। बकरी चराकर वापस लौटते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था। बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी। मृतका शांति के पति की तहरीर पर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर टक्कर मारने से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया...