बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- बाइक चला डीएम ने 75 फीसदी वोट प्रतिशत का लक्ष्य पाने का दिया मंत्र कहा, अपनी पसंद का नेता चुनने के लिए वोट अवश्य करें वोट के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली गई बाइक रैली फोटो 02 शेखपुरा 01 - जागरूकता रैली में बाइक चलाते डीएम आरिफ अहसन व अन्य अधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी वोट प्रतिशत का लक्ष्य पाने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम आरिफ अहसन, एसडीओ रोहित कर्दम, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखीन्द्र पासवान सहित कई अधिकारियों ने हेलमेट पहनकर स्वयं बाइक चलाई और जिले के लोगों से बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की। डीएम ने कहा कि अच्छी, मनपंसद सरकार व नेता चुनने के लिए प्रत्येक वोटर को वोट देना चाहिए। लोकतंत्र में एक - एक वोट की कीमत होती है और वोट की कीम...