जामताड़ा, अगस्त 5 -- फतेहपुर। सड़क सुरक्षा के नियमानुसार बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। इस नियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से नियमानुसार जुर्माना राशी भी वसूली जा रही है। वहीं पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियम का अनुपालन कराया जा रहा है। इस नियम के अनुपालन के लिए पेट्रोल पंप पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि बिना हेलमेट वाले वाहन चालक और पेट्रोल पंप के कर्मी के बीच जबरन पेट्रोल लेने को लेकर किसी प्रकार की कहासुनी की स्थिति उत्पन्न न हो। इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेट्रोल पंप एवं बाजार से ल...