साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बाइक चलाते समय चक्कर आने से गिरा, गंभीर रूप से घायल,रेफर बरहेट । बरहेट-बोरियो स्टेट हाइवे स्थित प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार की देर शाम बाइक चालक गिलहा गांव के इम्तियाज अंसारी (38) को अचानक कथित रूप से चक्कर आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जानकारी के अनुसार इम्तियाज अंसारी अपनी बाइक से किसी काम से खेरवा जा रहा था । प्रखंड कार्यालय के पास बाइक चलाने के दौरान चक्कर आने से वह गिर गया । इससे इम्तियाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया। वहां डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है । चिकित्सक के अनुसार सिर पर गहरी चोट लगने के कारण बहुत ज्यादा खून बहा है । इधर, घटना की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, उप प्रमुख...