रुद्रपुर, अक्टूबर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर रोड स्थित बाइक के गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से शोरूम में रखे 30 से अधिक वाहन, स्पेयर पार्ट्स समेत अन्य सामान जल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक, काशीपुर रोड पर दशमेश टीवीएस नाम का बाइक शोरूम है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शोरूम के पीछे गोदाम से धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी शोरूम स्वामी गुरप्रीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी गदरपुर वार्ड 11 को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने जब शोरूम के गोदाम का शटर नहीं खुला तो दीवार को तोड़ा। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लि...