बुलंदशहर, जून 2 -- नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर में दबंगों ने अचार विक्रेता के पास खड़ी बाइक को लात मारकर गिरा दिया और विरोध करने पर अचार विक्रेता एवं उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। अचार विक्रेता की आंख में गर्म तेल फेंक दिया गया, जबकि उसके भाई के सीने में चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। नगर पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर में गांव ततारपुर निवासी सुबोध पुत्र कच्छन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई प्रमोद के साथ पठान के बाग के पास अचार डालने का काम करते हैं। 31 मई की शाम करीब पांच बजे उसके कार्यस्थल के पास एक बाइक खड़ी थी। तभी आरोपी यासीन एवं शौकीन ने लात मारकर बाइक गिरा दी। उसने बाइक गिराने का विरोध किया तो उससे गाली-गलौच कर दी गई। आरोपियों ने उसकी आंख में गर्म त...