बरेली, जुलाई 26 -- दुनका। कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़िया की बाइक गाय टकरा गई। जिससे दो कांवड़िया घायल हो गए। दुनका से 12 मोटर साइकिलों से 24 लोग शुक्रवार की शाम कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। नगीना में दुनका के देवदत्त उर्फ बबलू की बाइक जत्थे से पीछे रह गई। उनकी बाइक पर नरेश बैठे थे । नगीना से निकलने पर उनकी बाइक रोड पर अचानक आई गाय से टकरा गई। जिससे कांवड़िया देवदत्त उर्फ बबलू और नरेश घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...