देवरिया, जनवरी 1 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ बलबा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज की है। मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी राम नगीना राजभर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कही है कि रास्ते में बाइक को खड़ी करने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हुआ था। मंगलवार की सायं उसका लड़का स्कूल से घर आ रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग उसे रास्तें में घेरकर मारने पीटने लगे। उसने आरोप लगाया है कि मारपीट की शिकायत करने पर दूसरे पक्ष के लोग लाठी डण्डा, भाला, तलवार आदि हथियारों के साथ लामबन्द होकर उसके दरवाजे पर आकर मारपीट करने लग...