गाज़ियाबाद, सितम्बर 24 -- -पीड़ित की शिकायत पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के पांच लोगों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों के साथ डंडे से मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में रोहित रविवार शाम अपने छोटे भाई राहुल के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। उनकी बाइक गली में खड़ी थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सोकेंद्र और जोगिंद्र उनके पास पहुंचे। यहां रोहित से गली में बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि जोगिंद्र ने फोन कर घर से बेटे गौरव, डुग्गू और मैनपाल को बुला लिया, जिसके बाद पांचों ने लाठी डंडे से दोनों भाइयों के साथ मा...