कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज । सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलाउद्दीनपुर में दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुस कर जमकर तोड़फोड़ की और दंपत्ति समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मकरन्दनगर चौकी के मोहल्ला अलाउद्दीन पुर निवासी अवनीश कुशवाह पुत्र भगवती कुशवाह ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि 2 नवम्बर की देररात मोहल्ले के ही अन्नू,सूरज बाथम, अभिषेक व हिमांशू दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने अवनीश पर हमला बोल दिया। जान बचा कर अवनीश घर के अन्दर घुस गया और दरवाजा बन्द कर लिया। दरब तोड़कर हमलावर भी घर में घुस गये और लाठी डन्डों से हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई पवन व पत्नी चांदनी को मारपीट कर घायल क...