नई दिल्ली, जनवरी 29 -- हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर स्पोर्ट्स बाइक करिज़्मा XMR (Karizma XMR) के नए वेरिएंट कॉम्बैट एडिशन (Combat Edition) को टीज किया है। यह बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज किया है, जिससे बाइक प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जरा विस्तार से करिज़्मा के इस नए एडिशन (Karizma XMR Combat Edition) की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई, टाटा, किआ, महिंद्रा जल्द ला रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट SUV1. नई स्टाइल और आकर्षक लुक कॉम्बैट एडिशन (Combat Edition) में स्टैंडर्ड Karizma XMR की तुलना में नए ग्रे कलर स्कीम के साथ येलो एक्सेंट दिए गए हैं, जिससे इसका लुक पहले से भी ज्यादा दमदार और प्रीमियम लगता है।2. अपडेटेड सस्पेंशन सिस्टम इस नए एडिशन में...