मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- रविवार को कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर गली के सामने बाइक खडी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पर युवती से छेडछाड करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। भूड निवासी दो युवक बाइक लेकर कोतवाली के समीप चाय की दुकान पर पहुंचे। युवक ने बाइक को एक गली के सामने खडा कर दिया। गली से निकले युवक ने बाइक को गली से हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसमे दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। गली में रहने वाले युवक ने बाइक सवार दोनों युवकों पर लडकी से छेडछाड करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। वही दूसरी ओर सैनी नगर निवासी एक महिला ने पडोस में रहने वाले युवक पर मोबाइल पर ...