रुडकी, अगस्त 10 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी एक युवक शनिवार की शाम को किसी परिचित से मिलने के लिए पनियाला रोड पर गया था। उसने अपनी बाइक एक दुकान के बाहर खड़ी की थी। करीब तीन घंटे बाद युवक वापस आया और बाइक उठाकर वहां से जाने लगा। यह देख दुकानदार ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर इनके बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि बाइक तीन घंटे से दुकान के बाहर खड़ी थी। जिससे ग्राहकों को आने जाने में परेशानी हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...