कौशाम्बी, जून 18 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजाबाद गांव में बुधवार दोपहर रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में छह लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस जांच कर रही है। पट्टी परवेजाबाद निवासी तौकीर अहमद बुधवार दोपहर अपने घर के समीप रास्ते में बाइक खड़ी की थी। इसे लेकर पड़ोस की रुखसाना बीबी से उसकी कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से लैश होकर मौके पर आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट में तौकीर अहमद, उसका भाई मो. समर, मां मकसूदा बीवी और बहन अरीबा को चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ से रुखसाना बीवी व उसका पुत्र उदेस अहमद घायल हैं। झगड़े के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत क...