अयोध्या, मार्च 15 -- कुमारगंज,संवाददाता। होली की रात को रायबरेली नेशनल हाईवे के बरई पारा गांव स्थित मौर्य टी स्टाल के पास दो गुटों के बीच विवाद में बम से हमला किया गया। घटना रात करीब नौ बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र में दो गुटों के युवक मोटरसाइकिल खड़ी करके एक-दूसरे को गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान पहले हाईवे पर एक तेज धमाका हुआ। लोगों ने पहले समझा कि शायद कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जब लोग बाहर निकले तो कुछ देर बाद दूसरा धमाका भी हुआ, जिससे गाली-गलौज कर रहे युवकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी युवक एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंग...