मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के कमला विहार पूर्वी में 14 अगस्त को घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के अधेड़ पर लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में एक अन्य युवक को भी चोटें आईं। पुलिस ने थाना कटघर के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र के कमला विहार पूर्वी निवासी ओमवीर सिंह की तहरीर पर कमोद यादव, पत्नी मुकेश देवी और बेटे शिवा यादव पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...