रुद्रपुर, अगस्त 14 -- किच्छा। दुकान के आगे बाइक खड़ी करने पर हुए विवाद में दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। जिसके कारण तीन लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली में पहुंचने पर पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल कराया है। फिलाहल किसी भी पक्ष ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। शहर के मेन मार्केट में अगल बगल मिठाई व बर्तन की दुकान है। गुरुवार को दुकान के सामने बाइक खड़ी होने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में तीन दुकानदार घायल हो गए। घटना के बाद मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने घायलो का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...