हाथरस, सितम्बर 25 -- सिकंदराराऊ/हाथरस। हसायन क्षेत्र के गांव सिन्धौली का मयंक ठाकुर सिकंदराराऊ क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता है। दोस्त का जन्म दिन होने के कारण वह दोपहर को ही निकल गया। रात को ग्यारह बजे बाइक खड़ी करके अपने कार सवार दोस्तों के साथ फिर चला गया। मगर अगले दिन मौत की खबर आई तो पूरे परिवार में कोहराम मच उठा। गांव में सांत्वना देने वाला का तांता लगा हुआ है। कुशलपाल सिंह मूल रुप से हसायन क्षेत्र के गांव सिन्धौली के रहने वाले है। मगर काफी समय से वह अपने पूरे परिवार के साथ सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला ब्राहमणपुरी में रहते है। उनका बेटा मयंक कुछ समय पहले ही मुगलगढ़ी के पास एक मटर पनीर की फैक्ट्री में काम करता था। मगर मयंक की मौत के बाद परिवार के लोग गांव में ही पहुंच गये। वहीं उसका अंतिम संस्कार हुआ है। मयंक की मौत के बाद पूरे ...