पीलीभीत, अगस्त 20 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सरैनी तिरकुनिया निवासी अदील पुत्र अकील अहमद ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 18 अगस्त को दोपहर साढ़े तीन बजे वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर सरैनी तिरकुनिया से तुमड़िया जा रहा था। गांव तुमड़िया निवासी कासिम पुत्र अंसार अहमद बाइक से ट्राली के पीछे आया और आगे निकलने के लिए साइड मांगने लगा। थोड़ी देर बाद मौका देखकर उसने साइड दे दी और कासिम बाइक लेकर चला गया। जब वह अपनी ट्राली लेकर तुमड़िया गांव में पहुंचा तो कासिम ने अपने साथी आसिफ,खालिद,अयान के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए लोहे के पाइप से उसको मारापीटा। जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...