बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाना के बंथरी गांव से पिकअप में बेटे का मुंडन कराने जा रही महिलाएं हादसे का शिकार हो गईं। बाइक को बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। चीख-पुकार मची तो आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पिकअप में 30 लोग सवार थे। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। चार महिलाओं को नाजुक हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम बंथरी से छोटन वर्मा अपने पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए रिश्तेदार व परिवार के लोगों के साथ बाकल स्थित जोगनी मंदिर जा रहे थे। पिकअप वाहन में महिलाओं समेत 30 लोग सवार थे। शुक्रवार को नौ सुबह बजे बाकल स्थित जोगनी माता जा ही रहे थे कि कमासिन में राजपुर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में पिकअप चालक...