कानपुर, जून 17 -- चकेरी। रेलबाजार में जीटो रोड में मंगलवार दोपहर को बाइक को बचाने के चक्कर में सवारी से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सवारियां तो मामूली रूप से चुटहिल हुई और चालक ज्यादा घायल हो गया। वहीं राहगीरों ने चालक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा पुलिस को सूचना दी। मंगलवार दोपहर को टेंपो टाटमिल से रामादेवी की तरफ आ रहा था। टेंपो में करीब आधा दर्जन सवारियां बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, लोको कॉलोनी के पास बाइक को बचाने में टेंपो अनियंत्रित हो गया। फिर सड़क पार रहे ऑटो को टक्कर मारते हुए टेंपो पलट गया, जिससे ऑटो में सवार यात्री को मामूली रूप से चुटहिल हुए। लेकिन, चालक के हाथ और सिर पर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने टेंपो से सभी को बाहर निकाला। फिर चालक को पास के निजी अस्पताल भेजा, जहां से चालक प्राथमिक उपचार...